मेरे बारे में
आप इस ब्लॉग में क्या-क्या पढ़ेंगे?
आप इस लेख में रेसिपीज इन हिंदी के बारे में पड़ेंगे इसमें मैं हर एक रेसिपी को विधिवत ढंग से बताया हैं और भविष्य में इसी तरह हर एक रेसिपी को विधिवत रूप से बनाना बताउंगी।
जिसे पढ़कर आप आसानी से अपने घर में टेस्ट से भरे रंजन बना सकते हैं। मैने Breakfast Recipe, Noon Recipe, Dinner Recipe, Achaar, Sallad and Chatney Recipe को उल्लेखित किया है।
मेरे बारे में
मेरा जन्म और पालन-पोषण भारत के उत्तर प्रदेश प्रांत में सन 06/06/2002 में हुआ था। मैं यहां बचपन से रह रही हूं।
मेरा नाम बीनू यादव है मैंने अभी B.A. थर्ड ईयर की परीक्षा दी है। इसके साथ साथ मैं कंप्यूटर की (CCC + ADCA) की भी पढ़ाई कर रही हूं। इसके साथ साथ मेरी रुचि आर्टिकल्स में है। मैं पिछले चार-पांच महीने से आर्टिकल लिख रही थी तो मुझे एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से इसके बारे में पता चला फिर मैंने इस ब्लॉग वेबसाइट में लिखना आरंभ कर दिया।
मेरे परिवार के बारे में
मेरा एक संयुक्त परिवार है जिसमें मेरे मम्मी पापा, दो भाई, एक बहन और मेरे दादाजी हैं मेरे पापा एक किसान और मम्मी हाउसवाइफ है बहुत ही खुशी है कि मेरा जानू ऐसे परिवार में हुआ जहां सभी लोगों का प्यार और सपोर्ट मिलता एक साधारण और जिम्मेदारियों के साथ जीवन यापन सभी लोग कर रहे हैं।
लेखन भाषा
मैं अपने लेख हिंदी भाषा में लिखती हूं मेरी मातृभाषा हिंदी है।
मुझे हिंदी में पढ़ना और लिखना बहुत ही अच्छा लगता है। और समझने में भी आसानी रहती है। क्योंकि मैं ज्यादा समय अपनी भाषा हिंदी में व्यतीत करती हूं। दूसरी भाषा की अपेक्षा हिंदी भाषा में उल्लेख करना आसान लगता है।
मेरा पता
मैं उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के मिर्जापुर गांव में रहती हूं यह ऐसा गांव है जहां से आप आसानी से भारत या विश्व के किसी भी प्रांत में आप सुविधाजनक वाहन से जा सकते हैं
संपर्क सूत्र माध्यम
यदि आप या कोई भी मुझसे संपर्क करना चाहता है तो वह मेरे इंस्टाग्राम, टेलीग्राम, पिंटरस्ट में मैसेज कर सकता है। हो सकता हो कभी मैसेज का जवाब देने में समय लगे लेकिन मैं जरूर कोशिश करूंगी कि आपके हर एक मैसेज का जवाब दू।
इन सभी के माध्यम से आप आसानी से मुझसे संपर्क कर सकते हैं।