Aloo Palak Recipe in Hindi। Aloo Palak Recipe।
हरी सब्जियों में आने वाला पालक एक ऐसी सब्जी है जो शायद हर किसी को पसंद न आता हो। लेकिन अगर आप पालक से कोई ऐसी डिश बना देते है जो खाने में बहुत स्वादिष्ट और हेल्दी हो तो पालक से दूर भागने वाले लोग उंगलिया चाटते रह जायेंगे। आज हम आपको बताने जा रहे है Aloo Palak Recipe in Hindi । आलू पालक बनाने की विधि। Aloo Palak Recipe जिसे जानने के बाद आप बहुत ही कम सामान और कम समय में स्वादिष्ट और जायकेदार आलू पालक कि सब्जी सहजता से बना लेंगे।
यकीन मानियेगा बच्चों को भी हमारी बताई रेसिपी से बनी सब्जी बहुत पसंद आने वाली है तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते है Aloo Palak Recipe in Hindi । आलू पालक बनाने की विधि। Aloo Palak Recipe।
Aloo Palak Recipe in Hindi की सामग्री। Aloo Palak Recipe Ingredients
- पालक - 500 ग्राम (एक बन्च)
- आलू - 3- 4 ( मीडियम साइज )
- टमाटर - 2-3
- हरीमिर्च - 2-3
- अदरक - 1 इंच लम्बा टुकड़ा
- तेल - 2 टेबिल स्पून
- हींग -1 चुटकी
- जीरा - 1 छोटी चम्मच
- हल्दी पाउडर - एक छोटी चम्मच से भी कम
- धनिया पाउडर - 1 छोटी चम्मच
- बेसन - 1 छोटी चम्मच
- क्रीम या मलाई - एक टेबल स्पून
- लाल मिर्च - 1 चौथाई छोटी चम्मच से कम
- गरम मसाला - 1 छोटी चम्मच
- नमक - स्वादानुसार (3/4 छोटी चम्मच )
Aloo Palak Recipe in Hindi। Aloo Palak Recipe आलू पालक की सब्जी बनाने की विधि। आलू पालक कैसे बनाएं।
- सबसे पहले आप पालक को तीन या चार पानी से साफ पानी से धो ले ताकि उसमें मिट्टी ना रहे।
- इसके बाद आप आलू को कुकर में चढ़ाकर दो या तीन सिटी लगा दे ताकि आलू अच्छे से पक जाए।
- कुकर की गैस निकल जाने के बाद आप आलू के छिलका निकाल कर उन्हें काट ले ।
- सबसे पहले हम एक कड़ाही मे मीडियम फ्लैम पर तेल को गर्म करेगे।
- उसमे जीरा डालेगे और जब वे गोल्डन ब्राउन रंग के हो जाए
तो उसमे लहसुन, हरी मिर्च, और अदरक को डाल देगे, और उन्हे 30-40 सेकंड के लिए अच्छे से भून लेगे। - इसके बाद हम इसमे कटे हुए प्याज को डाल देगे
- और उसे गोल्डन ब्राउन होने तक अच्छे से भून लेगे।
प्याज ब्राउन होने के बाद हम इसमें टमाटर डालेंगे। - फिर इसमे हम हल्दी पाउडर और लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, गरम मसाला पाउडर को डालकर अच्छी तरह से मिला लेगे।
- मसाला पकाते समय ध्यान रहे की मसाला और तेल पकाते समय दोनों अलग-अलग हो जाए।
- इसके बाद हम कटी हुई पलक डालेंगे।
- पालक जब तक नरम ना हो जाए तब तक हम इसे अच्छे से पका लेगे। इसमे लगभग 7/8 मिनट का समय लगेगा। और इसे बीच – बीच मे चलाते रहे।
- अब हम इसमे कटे हुए आलुओ को डालेगे और इसे अच्छी तरह से मिला लेगे।
- आलू और पालक को मिलाने के बाद हम उसे ढककर मीडियम फ्लैम पर 6/8 मिनट के लिए पकने देगे।
- चिपकने और जलने से रोकने के लिए बीच – बीच मे करछी की सहायता से इसे चलाते रहेगे।
- अब आपकी Aloo Palak Recipe बनकर तैयार है।
- दाल, भात रोटी, चटनी और आचार के साथ आप आलू पालक सब्जी परोस सकते हैं।